Mere Naam Tu (From "Zero")
वो रंग भी क्या रंग है
那种颜色是什么
मिलता ना जो तेरे होंठ के रंग से हूबहू
它和你嘴唇的颜色不绝配
वो खुशबू क्या खुशबू
那种香味是什么
ठहरे ना जो तेरी सांवरी जु़ल्फ के रूबरू
它不会停留在你美丽的秀发间
तेरे आगे ये दुनिया है फीकी सी
在你面前,整个世界都变得沉闷无趣
मेरे बिन तू ना होगी किसी की भी
除了我,你不会属于别人
अब ये ज़ाहिर सरेआम है
在整个世界面前
ऐलान है
我向世界宣告
जब तक जहां में सुबह-शाम है
直到这个世界不复存在
तब तक मेरे नाम तू
在那之前,你都是我的
जब तक जहां में मेरा नाम है
直到我的名字消失在世界上
तब तक मेरे नाम तू
在那之前,你都是我的
जब तक जहां में सुबह-शाम है
直到这个世界不复存在
तब तक मेरे नाम तू
在那之前,你都是我的
जब तक जहां में मेरा नाम है
直到我的名字消失在世界上
तब तक मेरे नाम तू
在那之前,你都是我的
उलझन भी हूँ तेरी
我是麻烦
उलझन का हल भी हूँ मैं
也是解决麻烦的办法
थोड़ा सा जिद्दी हूँ
我有点固执
थोड़ा पागल भी हूँ मैं
我肯定有点疯狂
बरखा, बिजली, बादल झूठे
雨,闪电,云都是假的
झूठी फूलों की सौगातें
花的礼物也全是假的
सच्ची तू है, सच्चा मैं हूँ
你是真实的,我是真实的
सच्ची अपने दिल की बातें
我们内心的对话都是真实的
दस्तख़त हाथों से हाथों पे करदे तू
用你的双手在我手上写上你的名字
ना कर आँखों पे पलकों के परदे तू
不要用眼脸遮住你的眼睛
क्या ये इतना बड़ा काम है
这不是一项如此艰巨的任务
ऐलान है
我向世界宣告
जब तक जहां में सुबह-शाम है
直到这个世界不复存在
तब तक मेरे नाम तू
在那之前,你都是我的
जब तक जहां में मेरा नाम है
直到我的名字消失在世界上
तब तक मेरे नाम तू
在那之前,你都是我的
जब तक जहां में सुबह-शाम है
直到这个世界不复存在
तब तक मेरे नाम तू
在那之前,你都是我的
जब तक जहां में मेरा नाम है
直到我的名字消失在世界上
तब तक मेरे नाम तू
在那之前,你都是我的
मेरे ही घेरे में घूमेगी हर पल तू ऐसे
你就这样在我的手掌中漫游
सूरज के घेरे में रहती है धरती ये जैसे
就像地球一直都在太阳得掌控之中
पाएगी तू खुदको ना मुझसे जुदा
你永远不会发现自己与我分离
तू है मेरा आधा सा हिस्सा सदा
你永远是我的一部分
टुकड़े कर चाहे ख्वाबों के तू मेरे
你是否打破了我的梦想并不重要
टूटेंगे भी तो रहने हैं वो तेरे
就连那些破碎的梦也将属于你
तुझको भी तो ये इल्हाम है
我确信你已经意识到达了一点
ऐलान है
我向世界宣告
Mere Naam Tu (From "Zero") 专辑歌曲
歌曲 | 歌手 | 专辑 |
---|---|---|
Mere Naam Tu (From "Zero") | Abhay Jodhpurkar | Mere Naam Tu (From "Zero") |