Waada Hai
तुझसे शुरू, हुआ जो तुझसे शुरू
以你为始的恋情
वो क़िस्सा तुझ पे ही ले हुआ ख़तम
终将由你来终结
होगा नहीं, ये हमसे होगा नहीं
我对此无能为力
किसी को देंगे नहीं तेरी जगह हम
但是我绝不会让任何人取代你
"तेरे बिना जिए तो क्यूँ?"
"没有你,我又怎甘苟延残喘?"
ये सवाल बार-बार आता हैं
这个问题一再浮现
तेरे अगर ना हो सके
若我不能唯你所属
किसी और के ना होंगे वादा है
我保证,我便不会属于任何人
किसी और के ना होंगे वादा है
我保证,我便不会属于任何人
你的缺席仍扰乱着我
वहीं रोज़ तेरी कमी
而我的眼眶依旧湿润
वहीं आँख में है नमी
与你的距离折磨着我
वहीं दूरियाँ सताएँ
告诉我,我该怎么办?
बता क्या करूँ?
那颗你不肯认领的心
जिसे तू ना "अपना" कहे
那个你不愿停留之地
जहाँ तू ना आके रहे
我将独自黯然伤神
वो दिल मैं खुद तोड़ दूँ
你是我最终的恋人
है आशिक़ी तू आख़िरी
亦是我最后的倔强
है ज़िद मेरी तू आख़िरी
你是我末了的眼泪和微笑
आँसू मेरा, मेरी हँसी तू आख़िरी
没有你我一无是处
"तेरे बिना मैं कुछ नहीं"
这个想法一再浮现
ये ख़याल बार-बार आता हैं
若我不能唯你所属
तेरे अगर ना हो सके
我保证,我便不会属于任何人
किसी और के ना होंगे, वादा है
我保证,我便不会属于任何人
किसी और के ना होंगे, वादा है
你来或不来取决于你
आए ना आए मर्ज़ी तेरी
但我的怀抱为你敞开
यारा, खुली हैं बाहें मेरी
我的生活将永远不会
तेरी गली से ता-ज़िन्दगी
与你和你的道路分开
होगी जुदा ना राहें मेरी
为何这则故事尚未终章?
这种悔恨一再困扰着我
क़िस्सा ये क्यूँ आधा रहा?
若我不能唯你所属
ये मलाल बार-बार आता हैं
我保证,我便不会属于任何人
तेरे अगर ना हो सके
我保证,我便不会属于任何人
किसी और के ना होंगे, वादा है
किसी और के ना होंगे, वादा है
Waada Hai 专辑歌曲
歌曲 | 歌手 | 专辑 |
---|---|---|
Waada Hai | Arjun Kanungo | Waada Hai |