बिन बोले यूँ तेरा जाना
शायद ना सह पाएँ हम
इतनी सारी साँसें हैं, पर
एक भी ना ले पाएँ हम
आ भी जाओ, ना आए तो
सचमुच ही ना मर जाएँ हम
पहले प्यार का पहला ग़म
पहली बार हैं आँखें नम
पहले प्यार का पहला ग़म
पहली बार हैं आँखें नम
पहला है तनहाई का ये मौसम
अरे, आ भी जाओ, वरना रो देंगे हम
मेरा तन-मन सारा तेरे रंग रंगाया
मेरी रूह में तेरा इश्क़ बसे
मैंने सुध-बुध खोई, सारा चैन गँवाया
तू जो साथ नहीं, धड़कन ना चले
आ भी जाओ, वरना रो देंगे हम
पहले प्यार का पहला ग़म
सज-धज के तेरी मैं राह तकूँ
सज-धज के तेरी मैं राह तकूँ
तारीख़ बता, कब आओगे?
बात दिनों की या बरसों की
कितना वक्त लगाओगे?
आ भी जाओ, वरना रो देंगे हम
माना कि दूरी सी है, थोड़ी मजबूरी भी है
लेकिन एक दिन बदलेंगे ये मौसम
हाँ, तुम को ज़्यादा रोने ना देंगे हम
मेरी नींद में, ख़ाब में, सब में तू
मैं तेरी हूँ, और मुझ में तू
है यक़ीं खुद से ज़्यादा तुझ पे
बस इतनी अरज, इसे तोड़ ना तू
आ भी जाओ, वरना रो देंगे हम
पहले प्यार का पहला ग़म