Dil Ko Karaar Aaya (From "Sukoon")
दुआ भी लगे ना मुझे, दवा भी लगे ना मुझे
जब से दिल को मेरे तू लगा है
नींद रातों की मेरी, चाहत बातों की मेरी
चैन को भी मेरे तूने यूँ ठगा है
जब साँसें भरू मैं
बंद आँखें करूँ मैं
नज़र तू यार, आया
दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया
पहली-पहली बार आया, ओ, यारा
दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया
पहली-पहली बार आया, ओ, यारा
हर रोज़ पूछे ये हवाएँ, हम तो बता के हारे
क्यूँ ज़िक्र तेरा करते हैं हम सितारे?
हर रोज़ पूछे ये हवाएँ, हम तो बता के हारे
क्यूँ ज़िक्र तेरा करते हैं हम सितारे?
अब क़िस्से हैं तेरे
इन होंठों पे मेरे इज़हार आया, यारा
दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया
पहली-पहली बार आया, ओ, यारा
दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया
पहली-पहली बार आया, ओ, यारा
Dil Ko Karaar Aaya (From "Sukoon") 專輯歌曲
歌曲 | 歌手 | 專輯 |
---|---|---|
Dil Ko Karaar Aaya (From "Sukoon") | Yasser Desai | Dil Ko Karaar Aaya (From "Sukoon") |