Baarish
याद आ जाती है मुझे वो तेरी हँसी
मुस्कुरा जाती हैं ख़ुद ये पलकें मेरी
याद आ जाती है मुझे वो तेरी हँसी
मुस्कुरा जाती हैं ख़ुद ये पलकें मेरी
कभी ऐसा भी होता है, भुला देती मैं तुझ को
मगर बूँदें मेरी हर कोशिश बरबाद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझ से तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझ से तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
वो पहली नज़र, वो चेहरा तुम्हारा
जब आँखों से तुम को था दिल में उतारा
वो पहली नज़र, वो चेहरा तुम्हारा
जब आँखों से तुम को था दिल में उतारा
मैं भूला नहीं हूँ पनाहों को तेरी
वो जिस में था मैंने ज़माना गुज़ारा
बिछड़ने से पहले तेरा वो मुझ से लिपट जाना
वो बेबस निगाहें मेरी अब तक फ़रियाद करती हैं
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझ से तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
Baarish 專輯歌曲
歌曲 | 歌手 | 專輯 |
---|---|---|
Baarish | Payal Dev | Baarish |