Tu kaun hai? (From "Frozen 2"Soundtrack Version)
गाना: तू कौन है?
歌名:你是谁?
फ़िल्म: फ़्रोज़ेन २ (हिंदी)
电影:冰雪奇缘2(印地语)
गायक: सुनिधि चौहान, स्मिता मल्होत्रा
歌手:सुनिधि चौहान, स्मिता मल्होत्रा
संगीतकार: क्रिस्टॉफ़ बेक, फरोड़े फजेल्लहेम
曲词: क्रिस्टॉफ़ बेक, फरोड़े फजेल्लहेम
ये साँसे थरथराए
我的呼吸在颤抖
जो तू थामे मुझको
当你紧紧地缠着我不放
क्या है तू कोई सपना
你是我曾做过的梦吗
या अपना कोई दिल के जो पास हो
还是萦绕在我心旁的一个念想
आ रही हूँ मैं तू खिंचे मेरी डोर
我曾试着接近你,你却关上了门
हूँ करिब मैं
现在我来了
हूँ अब मैं तेरी हो
即将投入你的怀抱
दिल में बातें जो दबी हैं
我要把心中一直压抑的言语
कहनी है सब तुझसे
轻轻对你述说
जो दिल में है तेरे
现在你也告诉我
अब कह दे दो मुझसे
你的心里话好吗
तू कौन है
你究竟是谁
मुझे बतला तू
快告诉我吧
तू कौन है
你是谁
झलक दिखा
现出形状吧
क्या तू वही है जिसका मुझे था इंतज़ार
你是那个一直在等待我的人吗
कौन है
你是谁
है क्यों छिपा हाँ..
为什么还躲着我,啊...
जो आज है यक़ीन वह न कभी था मुझको
我从未像今天这样地信念坚定
ख़ुद से रहे हमेशा
曾经我活在一个人的世界
न जाने कितने गिले मुझको
记不清经历了多少坎坷
क्यों अलग हूँ सबसे इतनी
为什么我这么与众不同
क्यों औरों सी नहीं
为什么我和身边的人不一样
क्या आज ही जवाब भी मिल जाएँगी मुझको
那么今天,我能找到答案吗
तू कौन है
你究竟是谁
न डर न फ़िक्र है
别害怕,别顾虑
मैं चल दूँ ले चल जहाँ
带我去有你在的地方吧
हो न हो राबता कोई तो है अपना
这是我逃不掉的命运
तू कौन है
你是谁
सच कर सपना
圆我梦想吧
तू आ भी जा देखूँ तुझको
不管你去何方,我都会找到你
क्यों है तेरी चाहत मुझको
为什么我对你如此执着
तू आ भी जा देखूँ तुझको
不管你去何方,我都会找到你
क्यों है तेरी चाहत मुझको
为什么我对你如此执着
जहाँ हवा से मिले दरिया
当北风掠过海面
वहाँ यादों की हैं नदियाँ
有一条河她满载着回忆
न किया जल में चुप जाओ
孩子,到河里寻找未知吧
गले लगा
我来了,妈妈
हाँ जानूँ मैं तू ही मेरी ताक़त
我知道了,你就是我的那股力量
मानूँ मैं मेरे है हम मान
我明白了,我们的心灵是相通的啊
क्या तुझे है ख़ुद भी एतबार
你也信任我,对吗
है एतबार
对吗
तू कौन है
你究竟是谁
हाँ..
啊...